- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सपा नेता राजनीश मिश्र ने अपने ऊपर हुए पुलिसिया जुर्म के खिलाफ सजा दिलवाने के लिए न्यायालय का शरण ली है।
- बता दें कि पिछले 13 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तन करवा दिया था.
- मेडिकल कॉलेज का नाम बदल कर अमर शहीद उमानाथ सिंह का नाम रखा गया था.
- जिसके बाद सपा नेता रजनीश मिश्र ने आक्रोशित होकर काला झंडा दिखाया था।
- इसपर थाना लाइन बाजार की पुलिस समेत जिले के कई थानों की पुलिस ने रजनीश को अपराधी मानते हुए उसकी पिटाई कर दी.
- वहीं लाइन बाजार पुलिस ने रजनीश को गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय में उसका मेडिकल करवाया.
- इसके बात जेल में बांध कर थाना लाइन बाजार में कांस्टेबल अमित राय, सुधीर दुबे और जितेंद्र पांडे ने रजनीश को फिर से बुरी तरह पीटा.
- बर्बरता इस कदर थी कि रजनीश के दाहिने पैर के अंगूठे का नाखून तक प्लास से उखड़ दिया गया था.
- इस घटना को लेकर अब रजनीश ने दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है.
- जिसमें तीनों सिपाही के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 326, 308, 342 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें