- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सपा नेता राजनीश मिश्र ने अपने ऊपर हुए पुलिसिया जुर्म के खिलाफ सजा दिलवाने के लिए न्यायालय का शरण ली है।
- बता दें कि पिछले 13 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तन करवा दिया था.
- मेडिकल कॉलेज का नाम बदल कर अमर शहीद उमानाथ सिंह का नाम रखा गया था.
- जिसके बाद सपा नेता रजनीश मिश्र ने आक्रोशित होकर काला झंडा दिखाया था।
- इसपर थाना लाइन बाजार की पुलिस समेत जिले के कई थानों की पुलिस ने रजनीश को अपराधी मानते हुए उसकी पिटाई कर दी.
- वहीं लाइन बाजार पुलिस ने रजनीश को गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय में उसका मेडिकल करवाया.
- इसके बात जेल में बांध कर थाना लाइन बाजार में कांस्टेबल अमित राय, सुधीर दुबे और जितेंद्र पांडे ने रजनीश को फिर से बुरी तरह पीटा.
- बर्बरता इस कदर थी कि रजनीश के दाहिने पैर के अंगूठे का नाखून तक प्लास से उखड़ दिया गया था.
- इस घटना को लेकर अब रजनीश ने दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है.
- जिसमें तीनों सिपाही के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 326, 308, 342 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.