यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में 7 की मौत का मामला -एक ही परिवार में दो लोगों की 30 अप्रैल व 2 मई को थी शादी

हरदोई-

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में 7 की मौत का मामला
-एक ही परिवार में दो लोगों की 30 अप्रैल व 2 मई को थी शादी
-शादी में शामिल होने के लिए परिवार आया था सण्डीला
-हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
-जानकारी के बाद गांव से परिजन गए मथुरा
-एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा
-सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर टिकरा का मामला

संडीला इलाके के सुंदरपुर टिकरा निवासी नवदम्पत्ति सहित एक ही परिवार के कार सवार 7 लोगो की यमुना एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरपुर टिकरा निवासी लल्लू पुत्र स्व0 गंगादीन अपने बेटे रामकरण वा रामकरण की पत्नी, संजय, निशा पत्नी संजय, राजेश, श्रीगोपाल, रामबाबू, आरती पत्नी रामबाबू, राजू, सरिता पत्नी राजू तथा बच्चो के साथ करीब दस वर्षो से नोएडा में रहकर मजदूरी करता है। 30 अप्रैल को लल्लू के बेटे राजेश की शादी तथा 2 मई को रामकरण की पुत्री मोनी की शादी थी जिसको लेकर पूरा परिवार संडीला आया था। वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शुक्रवार को रामबाबू अपनी पत्नी आरती वा बच्चो के साथ नोएडा दिल्ली चले गए। बीती रात 11:30 बजे लल्लू अपनी पत्नी शकुंतला, बेटे संजय, संजय की पत्नी निशा वा उसके पुत्र धीरज वा कृष, श्रीगोपाल, राजेश, राजेश की पत्नी नंदनी के साथ वैगन आर कार से नोएडा दिल्ली के लिए चले गए थे। वही राजू अपनी पत्नी सरिता वा पांच बच्चो के साथ गांव में रुक गया था। परिजनों के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के थाना नौहझील के माइल स्टोन 68 के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार लल्लू, शकुंतला पत्नी लल्लू, संजय, निशा पत्नी संजय, धीरज पुत्र संजय, राजेश, नंदनी पत्नी राजेश की मौत हो गई वही श्रीगोपाल पुत्र लल्लू वा कृष पुत्र संजय घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही परिवार के लोग घटना स्थल रवाना हो गए है।

Report – Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें