अमेठी – जिले में पिछले माह 24 से 26 मार्च आयोजित हुए अमेठी महोत्सव कार्यक्रम में हुए भष्ट्राचार का मामला आया सामने।
शिकायत के बाद डीएम ने कराई जांच, जांच में जिला पर्यटन सूचना अधिकारी पाये गए दोषी।
मामले की पुष्टि होने के बाद डीएम ने निलंबन की संस्तुति शासन को भेजा।
अमेठी महोत्सव कार्यक्रम में आये हुए कलाकारों के भुगतान से जिला पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा अपने सहायक के खाते में वापस लिए गए थे रूपए।
एक कलाकार ने आरोप लगाते हुए डीएम से की थी शिकायत, डीएम ने मामले की जांच के लिए टीम गाठित कर करवाई थी जॉच।
जिसके बाद मामले का हुआ खुलासा, जांच में दोषी पाए गए जिला पर्यटन सूचना अधिकारी।