मथुरा – थाना छाता कोतवाली में केडी मेडिकल कॉलेज अकबरपुर के प्रबंधक व चिकित्सकों सहित 10 लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या आई पी सी की धारा 304 का मुकदमा दर्ज किया गया है

मथुरा वृन्दावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने कोर्ट के माध्यम से कोतवाली छाता में दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि उनके पिता ओम प्रकाश मित्तल को कोरोना संक्रमित होने पर 27 अप्रैल को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिनकी केडी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा उपचार में बरती गयी लापरवाही के कारण 28/04/2021 को मृत्यु हो गई। केडी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व चिकित्सक स्टाफ कोरोना मरीजों से उपचार के नाम के नाम पर लूट में लगा हुआ था। जिन्होंने समय पर मेरे पिता ओम प्रकाश मित्तल इलाज का लाभ नही कराया। प्रार्थी के पिता 17 घण्टे तक बिना उपचार के लापरवाही की हालत में पड़े रहे। राजकुमार मित्तल ने कॉलेज प्रबंधन के मनोज कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार, आर भारद्वाज सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जबकि केडी हॉस्पिटल में लॉकडाउन के समय भी ऐसे कई मामले सामने आए जहां पैसे लेने का आरोप और हत्या जैसे आरोप लगाए गए थे जिसमें शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा इसकी जांच की गई थी तो सवाल यह भी उठता है कि इस तरह से मामले निकल कर आ रहे हैं तो फिर प्रशासन ने केडी हॉस्पिटल को क्लीन चिट कैसे दे दी अब देखना यह है कि मामला दर्ज होने के बाद क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है या फिर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी जाएगी|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें