विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव के मामले में बड़ी कार्रवाई

बागपत

विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव के मामले में बड़ी कार्रवाई—9 आरएलडी कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद और 300-400 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा—जानलेवा हमला, मारपीट, बवाल आदि के आरोपों के अलावा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम और सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम में भी कार्रवाई—आरएलडी कार्यकर्ताओं के हमले में हुए थे खेकड़ा सीओ, चार थाना प्रभारी समेत 19 पुलिस वाले घायल—बड़ौत विधानसभा की मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए आरएलडी कार्यकर्ता हो गए उग्र—मतगणना केंद्र की ओर बढ़ते समय कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया था रोकने का प्रयास—कार्यकर्ताओं ने पथराव तो पुलिस ने किया था लाठीचार्ज—बागपत कोतवाली क्षेत्र का मामला, बागपत इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर—बडौत विधानसभा से हारे थे आरएलडी प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें