भदोही के एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बच्चों से मजदूरों का काम कराने का मामला सामने आया है ।
भदोही जनपद के एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बच्चों से मजदूरों का काम कराने का मामला सामने आया है । स्कूल परिसर में छात्रों से ईट उठवाने और मिट्टी फैलाने का काम करवाया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर को नोटिस भेजने की बात कही है।
मामला भदोही जनपद के रेवड़ापरसपुर के प्राथमिक विद्यालय का है बच्चों से काम कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बताया जाता है कि यह वीडियो 5 दिन पुराना है। स्कूल परिसर में मिट्टी गिरवाई गई थी उस मिट्टी को बच्चों से फरसे से फैलावाया जा रहा है और उनके छात्रों से ईंट उठवाई जा रही है जिन बच्चों के हाथों में काफी किताब होनी चाहिए उनसे मजदूरों का काम शिक्षकों के द्वारा करवाया जा रहा है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के हेड मास्टर को नोटिस भेजने की बात कही उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य बच्चों से नहीं कराया जाना चाहिए इस पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – भूपेंद्र नारायण सिंह – बीएसए भदोही
Report:- Girish Pandey