भदोही में ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा की पत्नी, बेटे समेत चार लोगों पर रेप पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया

भदोही जिले की गोपीगंज कोतवाली में ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा की पत्नी, बेटे समेत चार लोगों पर रेप पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रयागराज की एक युवती ने मनीष मिश्रा और उसके एक साथी पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था उसी प्रकरण में ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा की पत्नी, बेटे समेत चार लोगों पर रेप पीड़िता ने मुकदमा वापस लेने ,धमकाने, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया जिस पर केस दर्ज हुआ है।

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और डीघ ब्लॉक से प्रमुख मनीष मिश्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं वर्तमान में वाराणसी में दर्ज एक मुकदमे में मनीष मिश्रा जेल में बंद है । 2019 में ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा और उसके साथी के खिलाफ प्रयागराज की एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था । पीड़िता ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके अनुसार 12 सितंबर को गोपीगंज चौराहे पर ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा के परिजनों और करीबियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मुकदमा वापस लेने के लिए रुपयों का भी प्रलोभन भी दिया। रेप पीड़िता के अनुसार मनीष मिश्रा की पत्नी भी पैसा लेकर बार-बार मुकदमा वापस करने की धमकी देते हुए उसके घर जा रही थी । जिस मामले में गोपीगंज कोतवाली में पुलिस ने मनीष मिश्रा की पत्नी, पुत्र और साले सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बाइट – डॉ अनिल कुमार – एसपी,भदोही

Report:- Girish Pandey

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें