(cash loot) इसे पुलिस की संवेदन हीनता या ड्यूटी में लापरवाही कहें तो गलत नहीं होगा। क्योंकि पुलिस वर्तमान समय में बेलगाम है ही, साथ ही पुलिस सिर्फ सोशल मीडिया पर चेकिंग के फोटो खिंचवाकर डालने में माहिर हो चुकी है।
- अब राजधानी की पुलिस हाईटेक नहीं बल्कि और लाचार हो गई है।
- शायद यही वजह कि गुरुवार को दिनदहाड़े कृष्णानगर और हजरतगंज जैसे पॉश इलाकों में बेखौफ बदमाशों ने 4 घंटे के अंदर करीब साढ़े छह लाख की लूट की वारदात कर डाली।
- लेकिन लापरवाह पुलिस मौके अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।
- अपनी फजीहत होते देख अब पुलिस देर शाम तक चौराहों पर चेकिंग का नाटक कर रही थी।
ये भी पढ़ें- RTI: सरकारी कर्मचारियों को 45 लाख, आम नागरिक को ठेंगा!
हजरतगंज में दिनदहाड़े लूट से हड़कंप, पुलिस को खबर तक नहीं
- अब इससे ज्यादा पुलिस की लापरवाही और क्या कह सकते हैं।
- जब हजरतगंज कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी और जिलाधिकारी आवास के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।
- जानकारी के मुताबिक, अजय गुप्ता एक रियाल स्टेट कंपनी में कैशियर हैं।
- इस कंपनी का कार्यालय हजरतगंज के तेज कुमार प्लाजा में स्थित है।
- गुरुवार को वह जिलाधिकारी आवास के निकट स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा से कर्मचारियों को वेतन बांटने के लिए बैंक से एक लाख 60 हजार रुपये निकालकर ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- RTI: सरकारी कर्मचारियों को 45 लाख, आम नागरिक को ठेंगा!
- वह जैसे ही करीब 11:30 बजे डीएम आवास के पास बाइक से मुड़े कि पीछे से आये दो बाइक सवार लुटेरों ने उनका बैग छीन लिया और भाग गए।
- इस दौरान वह गिर गए और मोबाईल सड़क पर गिरकर टूट गया।
- इसके चलते वह पुलिस को फोन नहीं करवा पाए।
- उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी।
- लेकिन पुलिस मौके पर झांकने तक नहीं गई।
- पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने देर शाम तक मुकदमा नहीं लिखा था।
ये भी पढ़ें- सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने वाले 14 आंदोलनकारी भेजे गए जेल!
कृष्णानगर में कारोबारी से 5 लाख की लूट
- लूट की दूसरी वारदात कृष्णानगर इलाके में महज 4 घंटे के अंतराल पर हुई।
- यहां दोपहर करीब 3:30 बजे आनंद विहार जिंदनखेड़ा सरोजनीनगर के रहने वाले अमित कुमार अग्रवाल अपने मित्र दीपक के साथ ICICI बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे।
- वह बारह बिरवा से सरोजनीनगर बाइक से जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के काफिले पर हमला, पूरी घटना कैमरे कैद!
- तभी रास्ते में दो बाइक सवार पीछे से आये और बैग छीन लिया और भाग गए।
- पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और खाक छानकर वापस आ गई।
- पीड़ित के बैग में 5 लाख रुपये नगद थे।
- वह लोहे के स्क्रैब का कारोबार करता है।
- फिलहाल पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
- लेकिन अभी तक (cash loot) बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
ये भी पढ़ें- सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने वाले 14 आंदोलनकारी भेजे गए जेल!