उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से लोगों के सामने कैश की समस्या खड़ी हो गई है. हालत यहाँ तक ख़राब हो चले हैं की लोगों को 25 से 30 एटीएम छानने के बाद भी पैसा नही मिल पा रहा है.
RBI से करेंसी चेस्ट्स में कैश सप्लाई बंद-
- राजधानी लखनऊ में लोगों को एक बार फिर कैश की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.
- हालत ये हैं की लोगों को कई एटीएम के चक्कर काटने के बाद किसी एटीएम में पैसे मिल पा रहा है.
- इस समस्या की वजह RBI से करेंसी चेस्ट्स में कैश सप्लाई का बंद होना बताया जा रहा है.
- बता दें कि RBI द्वारा पिछले 15 दिनों से करेंसी चेस्ट्स में कैश सप्लाई का बंद है.
- RBI के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो उनके पास भी कैश सप्लाई नही हो पा रही है.
- लखनऊ में नकदी संकट की एक और वजह भी बताई जा रही है.
- कई बैंकों का कहना है कि इस दौरान पैसे जमा करने वालों की तुलना में पैसे निकालने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है.
- इस कारण भी नकदी की समस्या सामने आ रही है.
- बैंक कि माने तो पैसे निकलने वालों की तुलना में जमा करने करने वालों की संख्या चौथाई ही रह गए है.
लोगों ने बताई ये समस्याएँ-
- इस दौरान एटीएम के चक्कर लगा रहे अलीगंज निवासी अभिषेक गुप्ता ने बताया की वो अब तक 9 एटीएम के चक्कर काट चुके हैं.
- लेकिन इसके बाद भी वो अभी पैसा नकलने में सफल नही हुए हैं.
- अभिषेक से जब कैश की जगह डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल पर बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्हें डिजिटल पेमेंट से कोई समस्या नही है.
- लेकिन कार्ड से पेमेंट करने पर बहुत सी जगहों पर दुकानदार 1 से 1.5 प्रतिशत ज्यादा चार्ज करते हैं.
- उन्होंने बताया की अभी दो हफ्ते पहले उन्होंने एक मोबाइल ख़रीदा था.
- उस मोबाइल की कीमत कैश में करीब 15 हज़ार रूपए थी.
- लेकिन कार्ड से पेमेंट करने पर उन्हें करीब 500 रूपए अधिक देने पड़े थे.
- उन्होंने ये भी बताया की एटीएम से माह में पैसे निकलने के लिए 5 ट्रांजेक्शन दिए गए हैं.
- इसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन ज्यादा पैसे कटते.
- इससे बचने के लिए भी वो एकबार में ज्यादा पैसे निकालना पसंद करते हैं.