बैंकों के पास हो रही लूटपाट और हत्या की संगीन घटनाओं से राजधानी पुलिस सबक नहीं ले रही है। राजभवन के पास कैश वैन से लूट और सिक्योरिटी गार्ड की हत्या भी सोमवार को हुई थी। इसके बाद बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने का दावा खोखला साबित हुआ। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुला था। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों की वहां ड्यूटी नहीं लगाई गई। माना जा रहा है कि अगर पुलिसकर्मी बैंक के बाहर मौजूद रहते तो बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाते।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जिसकी लंबी उम्र की कामना की, वह दो दिन बाद ही दूर चला गया [/penci_blockquote]
करवा चौथ पर हथेलियों पर सजाई गई पति के नाम की मेहंदी भले सुर्ख थी, लेकिन भावना की मांग का सिंदूर मिट चुका था। शनिवार को उपवास के बाद चांद को अर्घ्य देकर जिसकी लंबी उम्र की कामना की, वह दो दिन बाद ही इतनी दूर चला गया कि फिर कभी लौटकर नहीं आएगा। श्याम की पत्नी भावना बार-बार यही कहे जा रही थीं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा। टूटी चूड़ियां, उजड़ी मांग और करवाचौथ पर हाथों में लगाई गई मेहंदी भावना के दर्द को खुद ब खुद बयां कर रहीं थीं। भावना अपने आंसू पोंछ रही थीं और कहे जा रही थीं कि हत्यारे रुपये लूटने के साथ सारा सामान ले जाते, लेकिन जिंदगी के जीने का सहारा तो छोड़ देते। भावना सिंह सोचकर परेशान हो रही हैं कि दो बेटियों को कैसे पढ़ाएंगे, श्याम की हत्या के बाद परिवार का खर्च कैसे चलेगा। वह कई बार अस्पताल परिसर के अंदर ही गिरकर बेहोश हो गईं, जिसपर पानी के छींटे डालकर उन्हें होश में लाया गया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मुंह से निकला कि अब किसके लिए रचाऊंगी मेंहदी [/penci_blockquote]
पति की मौत के बाद जब भावना के मुंह से निकला कि अब किसके लिए रचाऊंगी मेंहदी तो लोगों की आंखें नम हो गईं। दोनों बेटियों गुंचा सिंह, सुधि सिंह, पिता ‘माता बख्श सिंह’ समेत परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है। भावना सिंह ने पति को गोली लगने की खबर सुनी तो घर से नंगे पैर ही दौड़ पड़ी। लोहिया अस्पताल पहुंचते ही पति के मौत की खबर मिली तो वह गश खाकर गिर पड़ी। भतीजे प्रवीण सिंह ने बताया कि श्याम सिंह की अगले वर्ष शादी की 25वीं सालगिरह थी, जिसको उन्होंने धूमधाम से मनाने का वादा किया था। जनवरी में उनकी बड़ी बेटी का बर्थडे भी होता है। वारदात के बाद श्याम सिंह की बड़ी बेटी गुंचा सिंह ने कहा कि पापा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए, तभी पूरे परिवार को न्याय मिलेगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]