पीएम नरेन्द्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया। यह कदम काले धन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। लोगों के पास जो नकदी पड़ा है वो उनके लिए दिक्कत की वजह बन गया है।
- बैंको ने दावा किया था कि लोग आज से एटीएम का इस्तेमाल कर पैसा निकाल सकेंगे।
- लेकिन बैंको में लंबी कतारों से परेशान ग्राहकों को एटीएम से आज भी कोई राहत नहीं मिली।
- लखनऊ स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा समेत सभी एटीएम से कैश नहीं निकल पर रहा है।
- एटीएम के कैश न निकलने के कारण लोगों तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- साथ ही बैंक कर्मी एटीएम से कैश ना निकल पाने का कोई कारण भी नहीं बता पा रहे हैं।
- लखनऊ के साथ ही अन्य बड़े शहरों के बैंको से पैसा निकालने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- साथ ही एटीएम में नोट ना होने के कारण यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
- शुक्रवार सुबह जब लोग नजदीकी बैंक के एटीएम पर पहुंचे तो कई जगहों पर ताले लटके हुए मिले, जबकि अन्य में कैश नहीं था।
अव्यवस्थाओं के चलते हो रही परेशानीः
- आम लोग सरकार के इस कदम से खुश हो हैं लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- बताया जा रहा है कि बैंको ने यूपी में 2000 करोड़ रूपये ने नए नोट की डिमांड रखी थी।
- लेकिन अभी सिर्फ 40 करोड़ रूपये के नोट ही पहुंचाए जा सके हैं।
- लोगों का कहना है कि हम सुबह से ही एटीएम के बाह खड़े हैं, लेकिन कैश नहीं मिल पा रहा है।
- अधिकतक लोग इस जुगत में है कि किसी तरह से 2000 रूपये निकल आएं तो रोजमर्रा की जरूरतों को इंतजाम हो जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें