भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत कैशलेस ट्राॅंजे़क्शन को बढ़ावा देने के लिए टिकट बुकिंग काउंटर और पार्सल ऑफिस में ‘स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया’ के समन्वय से प्वाॅइण्ट आॅफ सेल मशीनें लगाई जा रही हैं।
इस सुविधा के अंतर्गत रेल यात्री डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिये टिकट बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे ने ये सुविधा अबतक 37 रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी है.
लखनऊ मण्डल के 35 स्टेशनों एवं 02 लोकेशन पर यह सुविधा रेलवे द्वारा शुरू की गई है. इस सुविधा के माध्यम से अब आम-जन टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट करने के लिए कैशलेस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जल्दी ही रेलवे और भी मंडलों में ये सुविधा शुरू करने जा रहा है.
- लखनऊ सिटी 3
- बादशाहनगर 6
- लखनऊ जं 1
- बस्ती 3
- लखीमपुर 1
- नौगढ़ 1
- मैलानी 1
- आनन्दनगर 1
- गोरखपुर जंक्शन 9
- गोरखपुर कैण्ट 2
- डोमिनगढ़ 2
- उसका बाजार 1
- सिधौली 1
- गोण्डा जं 2
- खलीलाबाद 1
- बभनान 1
- मोहिबुल्लापुर 1
- सहजनवा 1
- लक्ष्मीपुर 1
- बहराइच 1
- पलियाकलाॅं 1
- नकहा जंगल 1
- मनकापुर – आइ.टी.आइ. 1
- डालीगंज 1
- करनैलगंज 1
- कैम्पियरगंज 1
- गोमतीनगर 1
- पीपीगंज 1
- नौतनवा 1
- जरवल रोड 1
- मोहम्मदी पोस्ट आफिस आरक्षण कार्यालय 1
- मनकापुर जं 1
- बिस्वां 1
- तहसील फतेहपुर 1
- महमूदाबाद 1
- ऐशबाग 1
- बुढ़वल 1
कुल 57 कैशलेस मशीनें इन 37 स्टेशन पर लगाई गई है. कैशलेस इंडिया की स्कीम को सफल बनाने के लिए सरकार ने ये पहल की है. सुरेश प्रभु रेलवे स्टेशन पर इन मशीनों जल्दी से जल्दी लगाने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.