समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिंपल यादव (mp Dimple Yadav) के निर्विरोध निर्वाचित होने के मामले में सीबीसीआईडी की टीम ने कन्नौज जिले में डेरा डाल दिया है।
वीडियो: ये हैं कलयुग के ‘श्रवण कुमार’, माता-पिता को करा रहे यात्रा!
- सीबीसीआईडी की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
- सीबीसीआईडी की टीम ने कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ स्थानीय नागिरकों के बयान दर्ज किए।
- बताया जा रहा है कि सीबीसीआईडी की टीम ने कई मीडियाकर्मियों के भी बयान दर्ज किये हैं।
- सीबीसीआईडी की जांच के घेरे में कई अधिकारी भी हैं।
- जल्द ही सीबीसीआईडी की टीम पूरे मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को सौंपेगी।
मेरठ में फिर डबल मर्डर, दंपत्ति के कमरे में मिले शव!
कन्नौज की सांसद हैं डिंपल यादव
- बता दें कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिला और यूपी में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी।
- इस दौरान सांसद अखिलेश यादव को विधानसभा दल का नेता चुना गया और उन्हें यूपी का मुख्यमंत्री बनाया गया।
- अखिलेश के सीएम बनने के बाद कन्नौज सीट खाली हो गई।
वीडियो: डबल मर्डर केस में गुडंबा पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!
- समाजवादी पार्टी ने इसी वर्ष कन्नौज से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव में उतारा।
- नामांकन के अंतिम दिन तक किसी के पर्चा न दाखिल करने पर वह निर्विरोध निर्वाचित हो गईं।
- इस बात को लेकर वोटर्स इंटरनेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत गांधी ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी समेत सभी प्रत्याशियों को बंधक बना लिया गया इससे कोई नामांकन दाखिल नहीं कर सका।
- याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर सीबीसीआईडी ने जांच शुरू की है।
- बताया जा रहा है कि रविवार को सीबीसीआईडी की टीम कानपुर सेक्टर के निरीक्षक नवीन चंद्र कटियार व (mp Dimple Yadav) उनके सहयोगी सुबोध कटियार जिले में आए और अलग-अलग दर्जन भर लोगों से बयान लिए।
अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें