अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट रिवर फ्रंट की जाँच की बात होने मात्र से खलबली मच गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट के काम पर नाराजगी जताई थी. सीएम ने कहा था कि बजट के मुताबिक काम नहीं हुआ था.
शासन ने सीबीआई जांच की संस्तुति की:
- रिवर फ्रंट की फाइल को अब सीएम ऑफिस भेज दिया गया है.
- शासन ने सीबीआई जांच की संस्तुति की है.
- सीबीआई जांच पर अंतिम निर्णय सीएम आदित्यनाथ लेंगे.
- अबत क रिवरफ्रंट पर 1427 करोड़ रुपए खर्च
- सीएम ने कहा था कि बजट के 95 फीसदी खर्च के बाद काम अधूरा रहा.
- उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सिर्फ 65 फीसदी काम हुआ.
दागी इंजीनियरों की सूची तैयार:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स की जांच के आदेश दिए थे।
- आदेश के मुताबिक, 45 दिनों के भीतर गोमती रिवरफ्रंट की जांच को पूरा किया जाए।
- जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का जिम्मा हाई कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज को सौंपने की बात कही थी।
- सूत्रों के मुताबिक, इसी संदर्भ में जांच के तहत गोमती रिवरफ्रंट में दागी इंजीनियरों की सूची तैयार कर ली गयी है।
- गौरतलब है कि, बीते कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी रिवरफ्रंट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
- इस दौरान सीएम योगी को प्रोजेक्ट में कई गड़बड़ियाँ देखने को मिली थीं।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें