उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सारा सिंह हत्याकांड में सीबीआई गुरुवार को हत्या के आरोपी अमनमणि को अदालत में पेश करेगी।
गुरुवार को खत्म हो रही है ट्रांजिट रिमांड की अवधि:
- उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हत्याकांड में सीबीआई गुरुवार को अमनमणि को अदालत में पेश करेगी।
- अमनमणि को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, 5 दिसम्बर को पेशी में अदालत ने सीबीआई को अमनमणि की तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड सौंपी थी।
- जिसकी अवधि गुरुवार को पूरी हो रही है।
- गुरुवार को अमनमणि के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत सुनवाई करेगी।
- ट्रांजिट रिमांड के दौरान सीबीआई अमनमणि को घटनास्थल पर भी ले गयी थी।
पूरा मामला:
- 9 जुलाई 2015 को अमनमणि अपनी पत्नी सारा के साथ दिल्ली जा रहे थे।
- नेशनल हाईवे नंबर-2 में फिरोजाबाद के पास एक संदिग्ध सड़क हादसे में पत्नी सारा की मौत हो गयी थी।
- इससे अमनमणि की भूमिका तब ही संदेह के घेरे में आ गई थी।
- इसके बाद सारा की मां सीमा सिंह ने आरोप लगाया कि अमरमणि के इशारे पर उनकी बेटी की हत्या की गई है।
- सारा की शिकायत पर फिरोजाबाद में अमनमणि के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
- अमनमणि की शादी सारा से 2013 में लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में हुई थी।
- लेकिन अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि इस शादी के खिलाफ थे।
- वहीं सारा की मां सीमा की शिकायत पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
- बाद में सीबीआई ने यूपी पुलिस से मामला अपने हाथ में लेकर तफ्तीश शुरू की।
- अमरमणि और मधुमणि पहले से ही मधुमिता शुक्ला की हत्या के जुर्म में जेल की सजा काट रहे हैं।
- अमन मणि को हाल ही में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा का टिकट भी दिया है।
- वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटे अमनमणि की गिरफ्तारी के बाद सपा से इनका पत्ता भी साफ हो सकता है।