Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव दुष्कर्म केस: किशोरी की मां से सीबीआई ने फिर की पूछताछ

Cbi Recorded Statement Of Rape Victim

भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर लगे किशोरी से दुष्कर्म व किशोरी के पिता की हत्या के आरोपों की जांच में सीबीआई की सक्रियता बरकरार है। रविवार को सीबीआई ने किशोरी की मां के एक बार फिर बयान दर्ज किए।

शाम को एक चार सदस्यीय टीम विधायक के गांव पहुंची और विधायक के कुछ नौकरों से अलग-अलग बात की।

भाजपा विधायक पर लगे आरोपों की जांच कर रही सीबीआई 4 जून 2017 से 9 अप्रैल 2018 के बीच रेप से लेकर किशोरी के पिता की मौत समेत पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

रविवार को सीबीआई ने किशोरी की मां के एक बार फिर बयान लिए। सीबीआई किशोरी को एक बार फिर 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ लेकर जाना चाहती थी।

किशोरी ने 15 अप्रैल को दर्ज कराए गए बयान पर ही कायम रहने की लिखित सहमति सीबीआई को दी। शाम करीब पांच बजे सीबीआई की चार सदस्यीय टीम गांव स्थित विधायक के घर पहुंची।

यहां विधायक के नौकरों को बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद किशोरी के पिता पर मारपीट व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने वाले किशोरी के चचेरे चाचा टिंकू सिंह के घर पहुंचकर उसकी पत्नी से उसे जल्द बुलाने के लिए कहा।

टिंकू एसआईटी को मुकदमा दर्ज न कराए जाने का बयान दे चुका है। इसके बाद से टिंकू लापता है। वहीं पीड़िता की टीसी को लेकर सीबीआई ने किशोरी के नाना और मामा से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।

शशि प्रताप 4 दिन की सीबीआई रिमांड पर

उन्नाव प्रकरण में गिरफ्तार किए गए एक अन्य आरोपी शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन को रविवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई अदालत में पहले उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का फैसला सुनाया।

बाद में सीबीआई के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सुमन को 4 दिन के रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। बता दें, सीबीआई की पड़ताल के दौरान सुमन की भूमिका के बारे में पता चला था।

सीबीआई सूत्रों की मानें तो उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पिता का सबसे पहले सुमन से विवाद हुआ था। इसके बाद सुमन ने विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर व उनके गुर्गों को फोन कर बुलाया था। विवाद के दौरान पीड़िता के पिता की जमकर पिटाई की गई थी। बाद में पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी।

Related posts

दो बाइक सवार आपस में भीड़े, तीन घायल, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भेजा गया स्थानीय सिएचसी गगहा थाना क्षेत्र के गगहा गजपुर रोड पर की है घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानपुर को मिला टेक्नोलॉजी सेंटर, 150 करोड़ होगी लागत!

Divyang Dixit
8 years ago

लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल और CM योगी ने किया स्वागत

Shashank
6 years ago
Exit mobile version