बाबरी विध्वंस (babri demolition case) मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई की गई. इस दौरान कोर्ट ने सभी आरोपी नेताओं की तरफ से दाखिल की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को ख़ारिज कर दिया है.
#लखनऊ सीबीआई कोर्ट डिस्चार्ज एप्लीकेशन को किया ख़ारिज, आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू। #BabriHearing
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
जिसके बाद सभी आरोपी नेताओं पर 120बी के तहत चार्ज फ्रेम होंगे. हालांकि इन मामले में सभी आरोपी नेताओं को कोर्ट ने ज़मानत दे दी है. ये कोर्ट ने ये ज़मानत 20-20 हज़ार मुचलके पर दी है.
सीबीआई कोर्ट में कल भी होगी मामले की सुनवाई, सभी 12 आरोपियों के खिलाफ तय हुए आरोप।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
सभी 12 आरोपियों पर खिलाफ तैयार कि जा रही चार्जशीट –
सीबीआई कोर्ट में तैयार हुआ आरोप पत्र, वकील के मुताबिक सुनवाई से लाल कृष्ण आडवाणी नाराज #BabriHearing pic.twitter.com/zRG8dKD56e
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
- अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में आज सुनवाई की गई.
- जिसके बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए बचाव पक्ष की तरफ से दाखिल की गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन ख़ारिज कर दी है.
- अर्जी ख़ारिज होने के बाद सभी आरोपी नेताओं के खिलाफ 120बी के तहत चार्ज फ्रेम किये जा रहे हैं.
#लखनऊ बाबरी विध्वंस में आपराधिक साजिश रचने के तहत आरोप तय. 12 आरोपियों के खिलाफ 120B के तहत आरोप तय. #BabriHearing
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
- जिसके तहत आरोपियों पर आपराधिक साजिश का केस चलेगा.
- इस दौरान आरोप पत्र में त्रुटियों के चलते लालकृष्ण आडवाणी ने आरोप पत्र पर दस्तखत करने से मना कर दिया.
#लखनऊ आरोप पत्र की कमियों को किया जा रहा है ठीक, आडवाणी ने किया हस्ताक्षर करने से मना।#BabriHearing
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
- जिसके बाद आरोप पत्र की त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है.
- बता दें कि इस केस की सुनवाई हर रोज़ की जाएगी.
- फिलहाल आज सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई है.
- कोर्ट ने 20-20 हजार रूपए के निजी मुचलके पर उन्हें ये जमानत दी है.
- इस मामले में बचाव पक्ष के वकील केके शर्मा ने बयान दिया कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.
#लखनऊ बचाव पक्ष के वकील केके शर्मा का बयान- कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। #BabriHearing
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
- बता दें की सीबीआई कोर्ट में कल भी मामले की सुनवाई होगी.