हमीरपुर- खनन पर सीबीआई की बड़ी कार्यवाही,मौरंग व्यवसायी के घरों में तालाशी
- हमीरपुर- खनन पर सीबीआई की बड़ी कार्यवाही |
- हमीरपुर के 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में की छापेमारी |
- वर्तमान एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव दीक्षित के घरों में छापेमारी |
- बंद कमरे में सीबीआई कर रही है पूछताछ |
- मौरंग व्यवसायी के घरों में अलमारियों के ताले तोड़े,सोफे और बेडो को खोलकर की जा रही है तलाशी |
- सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्यवाही में जुटी।
- सपा सरकार में बड़े पैमाने पर अवैध खनन में लिप्त थे दोनों व्यवसायी |
- रात 3 बजे से करोड़ो के बने घर पर सीबीआई का छापा, साथ ही मौरंग माफिया राम अवतार बाबू के घर भी छापा|
- छापे के बाद मौरंग माफियो में मचा हड़कंप,4 साल से चल ही है सीबीआई जाँच |
- मौरंग खदानों से अवैध सिंडिकेट चला कर अरबो – खरबो की गई थी वसूली |
- हमीरपुर जिला मुख्यालय में हो रही है कार्यवाही।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें