योगी सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला किया है. सीएम योगी ने कहा लोक सेवा आयोग भर्ती की जाँच करायी जाएगी. यानी अब यूपी लोक सेवा आयोग पर शिकंजा कसेगा. आयोग की भर्ती की जाँच सीबीआई करेगी.
अनिल यादव पर गिरेगी गाज:
- आयोग में भर्ती की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.
- 2012 से पीसीएस भर्ती की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.
- पिछली हुकूमत में पीसीएस भर्ती में भ्रष्टाचार उजागर हुआ था.
- मुख्यमंत्री योगी ने जांच के आदेश दिए हैं.
- तत्कालीन चेयरमैन अनिल यादव पर अब गाज गिर सकती है.
- इसके अलावा अन्य मामलों पर भी योगी ने आज विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
- करीब एक घंटे के लम्बे भाषण में उन्होंने पिछली अखिलेश सरकार पर निशाना साधा.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि ई ऑफिस की व्यवस्था लागू होगी.
- प्रदेश के अंदर कहीं बैठकर किसी अस्पताल में समय ले सकेंगे.
- सपा के लोगों ने गोवर्धन में विकास नहीं जवाहर बाग जैसी घटना से विनाश कराए.
- बसपा भगवान बुद्ध का नाम लेती है, लेकिन वहां भी विकास नही हुआ.
- 2019 में जनता बेहतर जवाब देगी.
- नवरात्र में मंदिरों में पहली बार बिजली सफाई मिलेगी.
- सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने देवी देवताओं को भी नही बख्शा.
- अयोध्या, काशी, मथुरा, वाराणसी, मिर्ज़ापुर का विकास होगा.
- 2019 में अर्धकुम्भ आएगा, कुम्भ के लिए 500 करोड़ का बजट है.
- मेला विकास बोर्ड बनाने जा रहे हैं.
- कुम्भ को ऐतिहासिक बनाने की सरकार ने पहल शुरू की है.
- लोक संस्कृति और लोक कार्यक्रम के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
- अयोध्या में रामलीला मंचन बन्द करा दिया था.
- सपा-बसपा रावण लीला कराने वाले रामलीला कराएंगे.
- हमने रामलीला शुरू करने का काम किया.