[nextpage title=”cbse” ]

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कक्षा 12वीं के नतीजों (cbse results 2017) की घोषणा हो चुकी है. इस साल भी CBSE के कक्षा 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने ही बाज़ी मारी है. वहीं लड़को में 97.6% नंबर पाकर विवेक राय लड़को में टॉप पर रहे. मगर जब उनसे ये 3 % कम हो जाने का सवाल पूछा गया तो जवाब काफी हैरान कर देने वाला था.

[/nextpage]

[nextpage title=”cbse” ]

नहीं समझ पाया पैटर्न :

  • राजधानी लखनऊ के दिल्ली पुब्लिक स्कूल ‘डीपीएस’ के इन्द्रानगर ब्रांच की छात्रा इति सिंह ने प्रदेश में सभी को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत प्राप्त किये है.
  • 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कार्तिकेय पाण्डेय ने यूपी टॉप लिस्ट में दूसरे स्थान प्राप्त किया है.
  • साथ ही लड़को में विवेक राय 97.6 नंबर पाकर पहले स्थान पर रहे है.
  • हमारे संवाददाता ने उनसे ये 3% कम आने का कारण पूछा तो उनका जवाब हैरान करने वाला था.
  • उन्होंने कहा कि पढ़ने में कुछ कमी रह गयी होगी तभी ऐसा हुआ.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि ये पैटर्न भी मुझे समझ नहीं आया था.
  • उन्होंने ये भी कहा कि कहीं ना कहीं कुछ तो पढ़ने में रह गया होगा.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें