सीट से कम आवेदन आने पर मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक बदलाव किया है. सीट से कम आवेदन आने से परेशान मैनेजमेंट ने अब कुछ कोर्स की लिखित परीक्षा प्रणाली को ख़त्म करने का ऐलान किया है. BPed और MPEd की लिखित परीक्षा ख़त्म करने का फैसला किया है.
नहीं होगी लिखित परीक्षा:
- CCSU में BPed और MPEd कोर्स में एंट्रेस फ्री होगा.
- अब इस कोर्स में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी.
- मैनेजमेंट ने ये फैसला इसलिए किया है क्योंकि अबकी बार सीट की संख्या के बराबर भी आवेदन नहीं आए हैं.
- अब केवल अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा.
- ये टेस्ट पास करने पर अभ्यार्थियों का एडमिशन लिया जायेगा.
डीजीपी के 45 दिन का कार्यकाल: देखें आंकड़ों में फर्क!
सीट कम होने से परेशान मैनेजमेंट:
- CCSU ने फैसलाा लिया है कि सीट से कम आवेदन आने के कारण ये फैसला लिया गया है.
- CCSU द्वारा अब अपने ग्राउंड पर फिजिकल टेस्ट आयोजित कराया जायेगा.
- टेस्ट में पास होने वाले को प्रवेश दिया जाएगा.
- BPed और MPEd कोर्स के फॉर्म भरने की तिथि को भी बढ़ाकर 25 जून तक कर दिया गया है.
- आवेदन पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से 28 जून तक डीएसडब्लू आॅफिस में भेजा जा सकता है.
- मेरठ और सहारनपुर मंडल के 15 संस्थानों में BPed और MPEd संचालित होते हैं.
- MPEd में 300 सीट के सामने 187 आवेदन आये.
- वहीँ BPed में 2000 सीट के सामने 1200 आवेदन ही आये.
- इस कारण मैनेजमेंट ने इन कोर्स में एंट्री को फ्री करने का फैसला किया है.