[nextpage title=”cctv footage” ]
राजधानी सआतगंज में रहने वाले तेल व्यवसायी को पिछली एक फरवरी को पैदल आये शूटर ने ग्राफिक वाला हेलमेट लगाकर दुकान के अंदर गोलियों से भून डाला और कुछ दूर तक पैदल जाने के बाद अपने साथी के साथ पैदल फरार हो गया। यह वारदात महज 12 सेकेंड में हुई।
अगले पेज पर CCTV में देखिये सनसनीखेज वारदात:
[/nextpage]
[nextpage title=”cctv footage” ]
तीसरी आंख की निगरानी में हुआ मर्डर
https://youtu.be/GQrHvWWHuZ8
- बता दें कि श्रवण कुमार साहू (56) निवासी सआतगंज एक फरवरी की शाम के समय अपने दुकान पर बैठे थे।
- तभी पल्सर सवार दो बदमाश आये।
- एक बदमाश पैदल दुकान के सामने पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें मरणासन्न करके फरार हो गया।
- गोली व्यापारी के सर में लगी।
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
- श्रवण अपने जवान बेटे आयुष की हत्या की पैरवी कर रहे थे।
- 16 अक्टूबर 13 की रात बदमाश अकील ने पुलिस की सह पर जरा सी बात के लिए आयुष की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- ताबातोड़ फायरिंग के दौरान आयुष के दोस्त आकाश साहू व नितिन साहू घायल हो गये थे।
डीजीपी से मिला था व्यापारियों को प्रतिनिधि मण्डल
- बता दें कि शुक्रवार को डीजीपी जावीद अहमद से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल लखनऊ का प्रतिनिधि मण्डल संजय गुप्ता के नेतृत्व में मिला था।
- व्यापारियों ने परिजनों की मांग के अनुसार केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी।
- इसके अलावा परिजनों को तत्काल शस्त्र लाइसेंस देने की व्यवस्था की भी मांग की थी।
- प्रकरण की सीबीआई जांच की परिजनों की मांग जिला प्रशासन के जरिए प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया था।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें