रॉबिनहुड आर्मी जहाँ एक ओर पूरे शहर में मलिन बस्तियों में जाकर भूखों को खाना खिला रही है वही दूसरी ओर आज़ादी की पूर्व संध्या पर GPO पार्क में भी आज़ादी का जश्न मनाया गया. लेकिन इसे कुछ अलग ढंग से मनाया गया .यहाँ पर लखनऊ मावेरिक्स राउंड टेबल (एलएमआरटी 255) का आयोजन किया गया.इस मौके पर ‘life is beautiful’ विषय पर चर्चा भी हुई. वही इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम कौशल राज मौजूद रहे. जिन्होंने बहराइच में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए जाने वाले खाने की गाड़ी को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया.
ये भी पढ़ें :महापुरुषों के जीवन संघर्ष से सभी लें प्रेरणा!
स्लम एरिया में खिलाया खाना
- रॉबिनहुड आर्मी की ओर से देश सहित 13 अन्य देशों में भूखे लोगों को खाना खिलाने का प्रण लिया है.
- इसी के तहत उन्होंने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में स्लम एरिया में लोगों को खाना खिलाया.
- उन्होंने अपनी यात्रा लेखराज शालिमार से अपनी यात्रा की शुरुआत की.
- रॉबिनहुड आर्मी की वाणी ने बताया कि उन्होंने यहाँ के गरीब बच्चों को खाना खिलाया.
- इसके बाद पूरी टीम निशातगंज के लिए रवाना हो गयी.
- उनके इस अभियान में uttarpradesh.org मीडिया पार्टनर भी है.
ये भी पढ़ें :फिल्म और टीवी अभिनेता भी इस मुहिम में दे रहे साथ!
- यहाँ फ़ातिमा हॉस्पिटल के निकट स्लम के बच्चों को पार्क में लाकर पहले उनसे कविताये सुनी.
- उसके बाद बच्चों के साथ जन गण मन गाया और फिर सभी को खाने के पैकेट बांटें.
- इसके बाद टीम बालू अड्डा होते हुई अन्य स्थानो पर गयी और अंत में gpo पहुची.
- यहाँ पर बहराइच की बाढ़ में 12,000 से अधिक प्रभावित लोगों के लिए एक गाड़ी में खाने की व्यवस्था की गयी थी.
ये भी पढ़ें :अदिति ने शुरू किया ‘रायबरेली गोज ग्रीन’ अभियान!
- जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम कौशल राज ने झंडा दिखाकर रवाना किया.
- चेयरमैन रॉबिन गोयल ने इस मौके पर कहा की बाढ़ पीड़ित लोगों को वास्तव में मदद की ज़रूरत है. भूखो को खाना खिलाकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता है।