अल्प संख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा (mohsin raza) ने लखनऊ के कब्रिस्तानों का निरीक्षण किया। कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल टूटी मिली है. पूर्व सरकार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने में 1200 करोड़ खर्च किये।
#लखनऊ – अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने किया लखनऊ के कब्रिस्तानों का निरीक्षण! @CMOfficeUP pic.twitter.com/JHEBZ0VD4X
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 19, 2017
अनियमितता की होगी जाँच:
- मंत्री मोहसिन राजा ने कहा कि जो भी काम यहाँ हुआ है लेखपाल और SDM के अनुसार हुआ है.
- इससे अंदाजा लगता है कि उन्हें उसी प्रकार का निर्देश दिया गया था.
- यहाँ बॉउंड्री वाल टूटी हुई है.
- बॉउंड्री वाल टूटी मिलने से मंत्री खासे नाराज थे.
- बगल में खाली पड़े इलाके को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया.
- उन्होंने कहा कि कोई निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया.
- जहाँ मन किया वहां बॉउंड्री वाल बनाई गई और जहाँ मन जगह को छोड़ दिया गया.
- एकदम मनमाने ढंग से काम किया गया है.
- उन्होंने कहा कि जो भी अनियमितता पायी गई है उसकी जाँच की जाएगी.
- उन्होंने कहा कि 12 सौ करोड़ खर्च कर भी अगर काम नहीं दिखाई देता है तो इसकी जाँच होनी चाहिए.
- मंत्री ने कहा कि बॉउंड्री वाल बनाने में भी घोटाला हुआ है.
- पिछली सरकार में हुए इस निर्माण की जाँच की जाएगी.
कोविंद की उम्मीदवारी पर सीएम ने जताया मोदी-शाह का आभार!
BJP मंत्री के कार्यक्रम में समाजवादी छात्र सभा के छात्रों का हंगामा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.