सेना के मध्य कमान जिसे ‘सूर्या कमान’ के नाम से भी जाना जाता है, का 55वां स्थापना दिवस पारंपरिक रूप से 1 मई 2018 को मनाया गया। इस अवसर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल बीएस नेगी ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन वीर जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस दौरान एक ‘सर्व धर्म स्थल’ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जहां सैनिकों ने एक साथ मिलकर प्रार्थना की तथा मध्य कमान द्वारा सभी सैन्य आॅपरेशनों सहित प्रशासनिक लक्ष्यों की सफलता की कामना की।
इस अवसर पर लखनऊ छावनी स्थित स्थानीय सैनिक इंस्टीट्यूट में सिम्फनी बैंड व सभी सैनिकों के लिए दोपहर भोज आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल बीएस नेगी ने मध्य कमान के सभी रैंकों के कर्मियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। ले. जनरल नेगी ने मध्य कमान की उच्च परंपराओं को बनाये रखने तथा जवानों के प्रशिक्षण में सभी रैंकों के सैन्यकर्मियों के अथक योगदान की सराहना करते हुए सभी क्षेत्रों में सूर्य की तरह प्रकाशवान करने एवं मध्य कमान के विजय पताका को लहराते रहने के लिए सभी का आह्वान किया।
मध्य कमान का परिक्षेत्र सात राज्यों तक फैला है। जिसमें बड़ी संख्या में लाॅजिस्टिक एवं ट्रेनिंग सैन्य संस्थान स्थापित हैं। देश की सभी छावनियों में से आधी छावनियां मध्य कमान के नियंत्रण क्षेत्र में आती हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय थल सेना के लिए इस कमान का 44 प्रतिशत सैनिकों का योगदान है जबकि इस कमान के अंतर्गत 30 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिक आते हैं।