राजधानी के छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल ने हाल ही में 100वें गुर्दे का सफल प्रत्यारोपण किया है। विगत 10 सालों से गुर्दा प्रत्यारोपण के क्षेत्र में यह सतत मध्य कमान अस्पताल ने यह शतकीय गुर्दा प्रत्यारोपण कर चिकित्सा के क्षेत्र में एक अहम मुकाम हासिल किया है।
विशेषज्ञों ने दिए टिप्स
- इसी सफलता के उपलक्ष्य में मध्य कमान अस्पताल द्वारा सोमवार को एक समारोह आयोजित किया गया।
- इसमें मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल राजन रविन्द्रन ने गुर्दा दानकर्ताओं को सम्मानित किया।
- इसके अतिरिक्त शारीरिक अंगदान हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंगदान से जुड़े विधिक विशेषज्ञों द्वारा एक व्याख्यान दिया गया।
केजीएमयू और एसजीपीजीआई के डॉक्टर भी रहे मौजूद
- इस दौरान ले. जनरल राजन रविन्द्रन ने मध्य कमान अस्पताल में एक नये गुर्दा प्रत्यारोपण सेन्टर का भी उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर स्टेशन के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों सहित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के चिकित्सक एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।
- मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले परिक्षेत्रों के सैन्यकर्मियों एवं उनके परिजनों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित उनके स्वास्थ्य रखरखाव की जिम्मेदारी मध्य कमान अस्पताल लखनऊ की है।
देखिये तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”48965″]