सेना की मध्य कमान (central command) द्वारा 21 जून 2017 को तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा। इसी परिपे्रक्ष्य में मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न सैन्य फाॅर्मेशनों एवं स्थापनाओं में सैन्यकर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है।
- लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान मुख्यालय तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिये अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।
- जहां 11वीं गोरखा राईफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर तथा सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कालेज में पिछले कई दिनों से सैन्य कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- LDA भेजा स्पीडपोस्ट, डाक विभाग ने पहुंचा दिया हरिद्वार!
5000 से अधिक सैन्यकर्मी लेंगे भाग
- तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन रमाबाई अम्बेडकर सभा स्थल पर किया जायेगा।
- जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह के नेतृत्व में लोग योगाभ्यास करेगें।
- इस दौरान आयोजित होनेवाले योगाभ्यास में सेना के मध्य कमान की ओर से 1000 सैन्यकर्मी इस मुख्य समारोह का हिस्सा बनेंगें।
- इस अवसर पर लखनऊ छावनी में भी तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
- जिसमें 5000 से अधिक सैन्यकर्मियों सहित महिलायें एवं बच्चे बड़ी संख्या में भाग लेगे।
- इस दौरान योग के विभिन्न आसनों एवं योग मुद्राओं का अभ्यास किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम का आगमन, यूं रहेगा ट्रैफिक डायवजर्न!
इन जगहों पर सैनिक कर रहे योग की प्रैक्ट्रिस
- योग दिवस को लेकर सेना ने कमर कस ली है।
- इस समय मध्य कमान में कई जगह प्रैक्टिस की जा रही है।
- इनमें (central command) आगरा, बरेली, धारचूला, जोशी मठ, लखनऊ, माना पोस्ट रानीखेत और रुड़की में प्रैक्टिस की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सीबीआई कोर्ट में अधिकारी ने काटी हाथ की नसें, हड़कंप!
आगरा में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
बरेली में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
धारचूला में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
जोशी मठ में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
लखनऊ में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
माना पोस्ट में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
रानीखेत में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
रुड़की में योगा की प्रैक्टिस करते सेना के जवान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें