केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने साल 2017 के बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज नेशनस अवार्ड का एलान किया है। जिनमें यूपी के चार श्रेणियो में पुरस्कार के लिए चुना गया। दो अवॉर्ड व्यक्तिगत श्रेणी में जबकि एक राज्यों के बीच मिला है। मतदाता जागरूकता-शिक्षा के सर्वोत्कृष्ट अभियान के लिए तय राष्ट्रीय पुरस्कार भी यूपी के खाते में आया है। यह भारत स्काउट गाइड, यूपी को मिलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ये पुरस्कार देंगे।
25 जनवरी को मतदाता दिवस पर होंगे सम्मानित
निर्वाचन आयोग ने इलेक्शन मैनेजमेंट, स्वीप, आईटी, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, ईआर व इनोवेशन सहित कुल छह श्रेणियों में पुरस्कार घोषित किए हैं। प्रत्येक श्रेणी में जनरल, स्पेशल और स्टेट अवॉर्ड दिए जाएंगे। इनके लिए पिछले दिनों केंद्रीय निर्वाचन आयोग में प्रजेंटेशन हुआ था। अब इसका एलान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : सीएम के गढ़ में मौत का कहर, 48 मौतों का जिम्मेदार कौन?
अच्छी सुरक्षा व्यवस्था के लिए होंगे सम्मानित
यूपी को विधानसभा चुनाव-2017 में अच्छी सुरक्षा व्यवस्था के लिए ‘सिक्योरिटी मैनेजमेंट’ श्रेणी का स्टेट अवॉर्ड दिया जाएगा। चुनाव अभियान में नव प्रयोगों के लिए लखनऊ के डीएम कौशलराज शर्मा और इलाहाबाद की अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास पुरस्कृत होंगी। खास बात यह कि आयोग ने दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए किए गए दो प्रयोगों को पुरस्कार के लिए चयनित किया है, वह दोनों ही यूपी के हैं।
ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव LIVE: भाजपा लहर जारी, सपा का नगर निगम में सूपड़ा साफ
मतदान स्थल पर दिव्यांगों को लाने पर विशेष तौर पर ध्यान दिये थे डीएम
लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा विधानसभा चुनाव में कानपुर के जिलाधिकारी थे। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए खास प्रयास किए। दिव्यांगों के लिए खासतौर से मतदाता सूची का नए सिरे से पुनरीक्षण, दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण और उनका डाटाबेस तैयार करने का काम तो हुआ ही, चुनाव के दिन इनके लिए मतदान सहायक भी नियुक्त किए गए।
ये भी पढ़ें : केंद्र ने संयुक्त सचिवों को चढ़ाया ‘तबादला एक्सप्रेस’ में!
सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया।दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इनके लिए अलग कंट्रोल रूम खोले गए। इन प्रयासों का असर यह हुआ कि दिव्यांगों के 80.78 फीसदी वोट पड़े। शर्मा की यह पहल इनोवोशन श्रेणी में चयनित हुई है।