भदोही:- बजट में केन्द्र सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को साधा-सांसद डा. रमेशचन्द बिंद
केंद्र की सरकार ने देश के किसान, व्यवसायी सहित प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र का बजट में ध्यान रखा है। बजट के दूरगामी परिणाम बेहतर होंगें। भदोही सांसद डा. रमेशचन्द बिंद ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यह बातें कही है। सांसद ने कहा कि बजट में प्रति व्यक्ति आय करीब 9 वर्षो मे दोगुनी होकर 1.97 लाख रूपये हो गयी है।
भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा है, देश की अर्थव्यवस्था पिछले 9 सालों में विश्व में 10वें स्थान से 5वीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था के पायदान पर पहुंच गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों की संख्या दोगुनी होकर 27 करोड तक पहुंच गयी है। वर्ष 2022 मे यूपीआई के माध्यम से 126 लाख करोड रूपये के 7400 करोड डिजीटल भुगतान किये गये हैं।
पीएम सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 44.6 करोड लोग बीमा में कवरेज किये गए हैं। पीएम सम्मान निधि के तहत 11.4 करोड किसानों को 2.2 लाख करोड रूपये का नगद हस्तान्तरण हुआ है। अधिकांश आबादी खाद्यान्न योजना के तहत लाभान्वित हो रही है। सरकार ने घर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। हर जिलों शहरों में सड़कों का जाल बिछ गया है। अंतिम पंक्ति का व्यक्ति पारदर्शिता से आज लाभ ले रहा है।
बाईट- रमेश चंद बिंद, सांसद भदोही
रिपोर्ट गिरीश पाण्डेय