उत्तराखंड से शूरू होकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के रास्ते देश के कई राज्यों तक जाने वाली कांवड़ यात्रा की शुरूआत 9 जुलाई से हो रही है. लेकिन कांवड़ यात्रा करने वाले इन यात्रियों पर इस बार संकट के बादल मंडरा सकते हैं. बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है. हालाँकि यूपी पुलिस ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए चाक-चौबंद चौकसी कर रखी है. वहीँ खुफिया विभाग भी इस यात्रा को लेकर निगरानी शुरू कर दी है. ऐसे में सेना की संगीनों के साये में यात्री उत्तराखंड से लेकर यूपी का रास्ता तय करेंगे.
ये भी पढ़ें :CM आवास से 500 मीटर दूर फुटपाथ धंसा!
हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक रहेगा सेना का कड़ा पहरा-
- उत्तराखंड से कांवड़ यात्रा का आगाज आगामी नौ जुलाई को होगा.
- जिसमे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़िये यात्रा करेंगे.
- ये कांवड़िये हरिद्वार में हर की पैड़ी पर कांवड़ भरने पहुँचेंगे.
ये भी पढ़ें :उप-मुख्यमंत्री ने दिया विभागवार गड्ढामुक्त सड़कों का ब्यौरा!
- जिसके बाद पश्चिमी यूपी के रास्ते उनकी कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जायेगी.
- ये यात्रा करीब 17 दिन तक चलेगी.
- लेकिन इस महाकांवड़ यात्रा पर इस बार आतंक की काली छाया भी मँडरा रही है.
- कांवड़ यात्रा में आतंकी हमले की आशंका सेन्ट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जताई है.
- जिसे देखते हुए योगी आदित्य़नाथ सरकार की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.
- इसके साथ ही यात्रा में हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक सेना का कड़ा पहरा रहेगा.
किसी भी तरह के हमले से निपटने की रणनीति तैयार-सुलखानसिंह
- आगामी 9 जुलाई से कांवड़ यात्रा का आगाज किया जायेगा.
- इस यात्रा को लेकर पश्चिमी यूपी ,दिल्ली और उत्तराखंड के अफसरो ने आज चिंतन मंथन किया.
- बता दें कि इस कांवड़यात्रा पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है.
- जिसे देखते हुए आतंकियों के किसी भी तरह के हमले से निपटने की रणनीति तैयार की गई है.
- यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि हरिद्वार में जल भरने से लेकर जिस मंदिर में जल चढ़ाया जायेगा, पूरे रास्ते कांवड़िये संगीनों के साये में रहेगे.
- पुलिस की रणनीति के मुताबिक हरिद्वार से लेकर वेस्ट यूपी के हर कांवड़ मार्ग पर सेना और पीएसी की तैनाती की जायेगी.
- कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सेना के जाबांज जवान हर रास्ते मुस्तैद रहेगे.
ये भी पढ़ें :वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में CM योगी ने अफसरों को लताड़ा!
5 साल पहले लापता पाकिस्तानियों की तलाश हुई शुरू-
- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया विभाग द्वारा अलर्ट जारी किये गये हैं.
- जिसे देखते हुए वेस्टर्न यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश शुरू की गई है.
- बता दें कि लंबे वक्त से गायब पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश की जा रही है.
- बता दें कि इस मामले में प्रशासन को एक रिपोर्ट दी गई है.
- जिसके मुताबिक बीते 5 सालों में वेस्ट यूपी में पाकिस्तान से आये सौ से ज्यादा नागरिक लापता हो चुके है.
- ऐसा माना जा रहा है कि इन पाक नागरिको के तार आतंकी संगठनो से जुड़े है.
- वेस्ट यूपी के कई शहरों में स्लीपिंग सेल के तौर पर आये थे पाक नागरिक.
- पाक आये इन आतंकियो ने वेस्ट यूपी में अपने डेरे जमा रखे हैं.
- बता दें कि बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में कई बार आतंकियों की आमद की तस्दीक हुई है.
- इसके साथ ही इन जिलों से कई आतंकियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
- प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार की मानें तो कांवड़ यात्रा जैसा बड़ा धार्मिक आयोजन भीड़ के लिहाज से आतंकियों का आसान शिकार हो सकता है.
- ऐसे में राज्य सरकार ने खुफिया विभाग को आदेश दिया है कि अगले दिनों में लापता हुए पाक नागरिको का डेटा लखनऊ में मुहैया कराया जाये.
ये भी पढ़ें :बड़े खुलासे करने वाले अफसरों का योगी सरकार ने किया तबादला!