केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ विभागीय मीटिंग की। एफसीआई के साथ मीटिंग के बाद 4 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेगे। बता दें कि लखनऊ के बाद राम विलास पासवान का मुंबई, तमिलनाडु जाने का प्रोग्राम है। मीटिंग के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए राम विलास पासवान ने कहा कि यूपी में किसान की परेशानी गन्ना है। सरकार किसानों के भुगतान को तेजी से कर रही है। अब तक 50 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष किसानों से सीधे 3,23,431 किसानों से 19.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।
किसानों के खाते में गया भुगतान किया
वहीं किसानों के खाते में सीधे 3321 करोड़ का भुगतान किया।
एफसीआई में पेंशन मेडिकल जैसी कर्मचारियों को सुविधा नहीं मिलती है।
केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद एफसीआई के कर्मचारियों को पेंशन मेडिकल सुविधाएं दी है।
बोरे की कमी एफसीआई सेंटरों में थी। जिसको लेकर 10 मई को जुट मिल मालिकों से बैठक कर इसकी कमी पूरी करेंगे।
एथनॉल के प्राइस को लेकर एक issue है उसको मेंडेटरी किया जाए।
मुस्लिमों में जो पिछड़ी जाति के हैं वो भो मण्डल कमिशन के तहत शामिल हैं।
हॉस्टल में सभी को अनाज की सुविधा मिलेगी।
प्रति छात्र बीपीएल के रेट पर 15 किलो अनाज मिलेगा।
कुल 47 लाख टन की हमारी यूपी के वेयरहाउस में क्षमता है।
अभी तक 8 किलोमीटर की रेडियस में ये है।
8 लाख टन महीने में हम डिस्ट्रीब्यूट करते हैं।
12 लाख टन के साइलो बन रहे हैं।
7 लाख टन का टेंडर निकल चुका है उसमें किड़ा मकौड़ा सब खत्म हो जाता है।
आधार कार्ड से रासन कार्ड को लिंक कर रहे है
देश मे 12 करोड़ संख्या में फर्जी कार्ड मीले है
आधार कार्ड से लिंक होने से पारदर्षिता होगी।
मायावती का एजेंडा चुनावी अलग होता है ऐसे अलग होता है।
कोर्ट ने जो फैसला किया है उसमें एन्त्रसेफ्टिक बेल मिलेगा। जाच के बाद गिरफ्तारी होगी।
इस बदलाव के बाद मायावती दलितों की राजनीति कर रही है।
दलितों के घर जाकर भोजन करने पर विपक्ष पर राम विलास पासवान का हमला।
राहुल गांधी दलित के घर जाए तो दलित प्रेमी अमित शाह जाए तो गलत, दोहरा मापदंड नही चलेगा।