लख़नऊ– खबर प्याज के दामो में बड़े इजाफे की है आप को बता दे अप्रैल-मई में 15 से 20 रुपये तक बिकने वाला प्याज इनदिनों 80 रुपये किलो तक बिक रहा है। कई साल बाद प्याज की कीमतों में इतना उछाल देखने को मिला है।
- फ़िलहाल इस स्थिति से निपटने के लिए सरकारी कंपनी MMTC चीन, इजिप्ट और रूस से प्याज आयात करने पर विचार कर रही है।
- ट्रेडर्स की माने तो दिल्ली में थोक भाव दोगुना बढ़कर 40 रुपये किलो हो गया है।
- सरकारी एजेंसी NAFED रोजाना 400-500 टन प्याज बाजार में भेज रही है।
- इसके बावजूद देश के अन्य हिस्सों में दाम इसी रेंज में चल रहे हैं नासिक, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश समेत कई प्रांतों में लगातार हो रही बरसात के चलते आवक कम होने से भी प्याज और टमाटर के भाव चढऩे के कारण है।
- फुटकर मंडी में अभी कुछ दिन पहले तीस से पैंतीस रुपये किलोग्राम बिकने वाला प्याज अब साठ रुपये तक पहुंच गया है।
- वहीं टमाटर पचास रुपये और लहसुन की कीमत दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
- इनमें राजस्थान से आने वाला लहसुन महंगा है।
दुबग्गा और सीतापुर थोक मंडी में खासा असर
- दुबग्गा और सीतापुर थोक मंडियों में इसका असर दिख रहा है।
- आम तौर पर अधिकतम चार से साढ़े चार सौ रुपया प्रति कैरेट (करीब 25 किलोग्राम) बिकने वाला टमाटर छह सौ रुपये तक पहुंच चुका है।
- थोक मंडी में प्याज की कीमत 42 से 44 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
- थोक मंडी में मैनपुरी से आने वाला लहसुन 120 रुपये प्रति किलोग्राम है और राजस्थान समेत दूसरे प्रांतो से आने वाला लहसुन 140 से 160 रुपये की प्रति किलोग्राम की दर से बिका है।
- वहीं फुटकर मंडी में दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है।
- रकाबगंज-मशकगंज के फुटकर सब्जी विक्रेता मुशीर राइनी और कुलदीप अवस्थी के मुताबिक प्याज साठ रुपये, टमाटर पचास से 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।
विदेशों से हो रहा आयात
- MMTC के एक एग्जिक्यूटिव ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘सप्लाई में मौसमी गिरावट से प्याज के खुदरा भाव तेजी से बढ़ रहे हैं।
- हम इसके आयात की संभावनाएं तलाश रहे हैं।’
- उन्होंने बताया कि दुबई और सिंगापुर की ट्रेडिंग कंपनियां प्याज आयात के टेंडर के लिए बोली लगा सकती हैं।
- उन्होंने कहा, ‘हमें बताया गया है कि चीन, इजिप्ट और रूस से आयात किफायती और उपयुक्त होगा।’
कारोबारियों के अनुसार किसान और स्टॉकिस्ट धीरे-धीरे रिलीज कर रहे हैं प्याज
- कारोबारियों ने बताया कि किसान और स्टॉकिस्ट धीरे-धीरे स्टॉक रिलीज कर रहे हैं।
- महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश से नई फसल की आवक में देरी हुई है।
- आजादपुर मंडी में पीएम अनियन ट्रेडिंग कंपनी के मोतीलाल ने कहा, ‘थोक मंडी में प्याज 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
- रोजाना 20-25 टन के 50-60 ट्रक आ रहे हैं।
- अगर मौसम साफ रहता है तो हमें इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
- ‘ इसी तरह नासिक में लासलगांव के ऐग्रिकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी (APMC) में प्याज 36 रुपये किलो बिक रहा था।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]