उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र सूखे की समस्या के लिए केंद्र सरकार ने जो ‘वाटर एक्सप्रेस’ भेजी थी। उस पर सूबे में सियासत तेज हो गयी है।
टैंकर में पानी नहीं:
- उत्तर प्रदेश के सूखे से निपटने के लिए केंद्र द्वारा भेजी गयी ‘वाटर एक्सप्रेस’ को पहले प्रदेश सरकार ने लेने से मना कर दिया।
- ईटीवी उत्तर प्रदेश के सीनियर एडिटर ने ट्वीट किया कि, ट्रेनों के टैंकर में पानी नहीं है, जिसके बाद सूबे में सियासत तेज हो गयी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से झाँसी डीएम को आदेश दिया कि, ट्रेन टैंकरों को चेक किया जाये कि, उनमें पानी है या नहीं?
- गौरतलब है कि, वाटर एक्सप्रेस झाँसी रेलवे स्टेशन के ट्रेन यार्ड में खड़ी है।
रेलवे ने भेजी खाली ट्रेन:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीनियर एडिटर के ट्वीट के बाद झाँसी के डीएम को वाटर एक्सप्रेस की जांच का आदेश दिए थे कि, उसके टैंकरों में पानी है या नहीं। जिसके बाद झाँसी के डीएम अजय शुक्ला झाँसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और टैंकरों की जांच के बाद ये जानकारी दी है कि, ट्रेन के सभी टैंकर खाली हैं। जिसका मतलब रेल मंत्रालय ने खाली ट्रेन को बुंदेलखंड में सूखे की समस्या से निपटने के लिए भेजा है।