Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मृतक के परिवार को 8 लाख 25 हजार देने का है प्रावधान: बृजलाल

राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कम्प मच गया जब 1090 चौराहे पर एक बच्चे की लाश मिली. 1090 चौराहे पर बच्चे की लाश मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे की पहचान करी और उसके परिवार की खोज में लग गयी. पता चला कि बच्चे का नाम ऋतिक था. 12 साल का यह बच्चा घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा.

एससी एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करी. उन्होंने अपने बयां में कहा कि इस घटना की जानकारी मिलते ही वे लगातार पुलिस के संपर्क में रहे. उन्होंने कहा कि बच्चे के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा दिलवा कर रहेंगे.

SC/ST आयोग के चेयरमैन का बयान:

बच्चे का शव हजरतगंज थाना के अंतर्गत आने वाले राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध 1090 चौराहे के पास मिला. बच्चे का शव पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बच्चे की शिनाख्त करना शुरू किया. तो पता चला चला की बच्चा एक दिन पहले से अपने घर से गायब था. इस मामलव में एससी एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने कहा, “जब से इस बच्चे की हत्या हुई मैं लगातार लखनऊ पुलिस के संपर्क में रहा, यह एक जघन्य में घटना है जो एक छोटे बच्चे की एक दबंग व्यक्ति ने गला दबाकर के हत्या कर दी, लखनऊ पुलिस ने इस केस का अनावरण किया आज मैंने जैसे अखबार में सुबह पढ़ा कि यह हत्या एक गैर दलित ने किया है तुरंत आयोग का दायित्व बनता था.”

ब्रिजलाल ने पीड़ित परिवार से मुलकात की और नियम के अनुसार मिलने वाली आर्थिक मदद दिलवाने को कहा. उन्होंने कहा, ” मैं यहां पर आया परिवार से मिला परिवार को सांत्वना दिया और ऐसे मामले में पीड़ित परिवार को टोटल 8 लाख 25 हजार देने का प्रावधान है इसमें आधा पैसा 4 लाख 12 हजार 500 पोस्टमार्टम के समय मिल जाता है, अभी मैंने पुलिस अधीक्षक पूर्वी और सीओ हजरतगंज को निर्देशित किया है कि तत्काल इसकी रिपोर्ट बनाकर के समाज कल्याण अधिकारी को भेजकर के कल तक इस परिवार के खाते में पैसा पहुंच जाए, मैं हर सप्ताह इस केस की समीक्षा करता रहूंगा ताकि इस केस में कोई कमी ना रह जाए और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके जैसे ही आरोपपत्र लग जाएगा तो बाकी की आधी धनराशि 4 लाख 12 हजार 500 पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दिया जाए.”

इस मामले में एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार ने बताया कि बच्चे की हत्या हुई हैं. बच्चे के गले में कपड़ा भी बंधा हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. मामले में जांच की जा रही हैं.

1090 चौराहे पर 12 साल के बच्चे का मिला शव

1090 पर मिले मृत बच्चे के परिजनों से DGP ओ. पी. सिंह ने की मुलाकात

1090 पर मिले मृत बच्चे के परिजनों को सपा ने दी आर्थिक मदद

Related posts

मथुरा सर्राफा हत्‍याकांड के एक आरोपी ने की आत्‍महत्‍या!

Abhishek Tripathi
7 years ago

जय किसान के नारे को पूरा कर रही योगी सरकार: सिद्धार्थ नाथ सिंह

Mohammad Zahid
7 years ago

यूपी में जल्द ही दहाड़ेंगे गुजरात के 3 नए बब्बर शेर

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version