श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने देश में चल रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर दिया बयान:
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में अब तक 1000 करोड़ की धनराशि ट्रस्ट के खाते आ चुका है।
दरअसल मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से शुरू हुए 42 दिन के निधि समर्पण अभियान में दूसरे चरण के तहत डोर टू डोर कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं जब कि इस अभियान में अभी 26 दिन पूरे हुए हैं।
मंदिर निर्माण के लिए देश की पांच बड़ी कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है जल्दी बड़ी संख्या में उनकी वर्कर मंदिर निर्माण की गति को तेज करेंगे तो वही मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में भी लाखों की संख्या में राम भक्तों घर घर पहुंच रहे हैं ट्रस्ट के मुताबिक 1 लाख 50 हजार टोलियां पूरे देश में अभियान को चला रहे हैं तो वहीं इस अभियान में जुटने वाली निधि को जमा करने के लिए भी 37 हजार लोग बैंकों तक पहुंच रहे हैं।
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने देश में चल रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर बताया कि इस अभियान का आकलन हिंदुस्तान में कोई नहीं कर सकता है।
इसलिए कितना कलेक्शन हो चुका है इसका सही उत्तर संभव नहीं है तो भी आप जितना सोचते हो उतना हो चुका है वही अनुमान के अनुरूप बताया कि 1000 करोड़ आ चुका होगा।