भारत में क्रिकेट को एक धर्म की संज्ञा यूँहीं नहीं दी जाती है. क्रिकेट के लिए यहाँ लोगों की दीवानगी की कोई हद नहीं है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है. भारत जब किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा होता है तो विश्व के किसी भी कोने में हो रहे मैच को देखने हजारों समर्थक पहुँच जाते हैं. स्टेडियम में अपनी टीम का दिल खोलकर समर्थन करते हैं और उत्साह बढ़ाते हैं.
पाक को हराकर भारत ने किया शानदार आगाज:
- बात अगर भारत-पाक मैच की हो तो ये दुनिया के किसी भी अन्य मुकाबले से बड़ा मुकाबला बन जाता है.
- ICC ट्रॉफी में भारत ने पाक को खेल के हर विभाग में पछाड़ा है.
- ऐसा ही कुछ नजारा चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में देखने को मिला था.
- भारत के 319 रनों के स्कोर के आगे पाकिस्तान की टीम 164 पर नतमस्तक हो गई.
- D/L के तहत भारत ने ये मैच 124 रनों से जीत लिया था.
- आज भारत का मुकाबला एक और पड़ोसी देश श्रीलंका है जो टूर्नामेंट का पहला मैच हार चुकी है.
शुरू हुआ हवन का दौर:
- टीम इंडिया की जीत के लिए अभी से ही पूजा-पाठ और हवन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- भारत को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
- भारत चैंपियंस ट्रॉफी का वर्तमान विजेता भी है.
- काशी में आज भारतीय टीम के टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रार्थना और पूजा भी हुई. क्रिकेट प्रेमियों ने हवन कर भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की.
- समर्थकों का कहना है कि भारत की टीम ने जिस प्रकार पहले मैच में खेल दिखाया, उसी प्रकार का खेल दिखाना होगा.
- क्रिकेट का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है.
- समर्थक MEN IN BLUE को एक और कप लाते हुए देखने की चाह में हवन करने में लगे हैं.