भारत में क्रिकेट को एक धर्म की संज्ञा यूँहीं नहीं दी जाती है. क्रिकेट के लिए यहाँ लोगों की दीवानगी की कोई हद नहीं है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है. भारत जब किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा होता है तो विश्व के किसी भी कोने में हो रहे मैच को देखने हजारों समर्थक पहुँच जाते हैं. स्टेडियम में अपनी टीम का दिल खोलकर समर्थन करते हैं और उत्साह बढ़ाते हैं. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुँच चुका है. भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
वाराणसी में युवकों ने मांगी दुआएं:
चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया की जीत के लिए काशी में हुआ हवन!
- भारत की जीत के लिए वाराणसी में युवाओं ने दुआएं मांगी.
- उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ टीम के लिए दुआएं मांगी.
- फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
- इसके पहले भारत में इस अभियान की शुरुआत भी पाक को हराकर ही की थी.
- भारत-पाक मैच की बात हो तो ये दुनिया के किसी भी अन्य मुकाबले से बड़ा मुकाबला बन जाता है.
- ICC ट्रॉफी में भारत ने पाक को खेल के हर विभाग में पछाड़ा है.
- ऐसा ही कुछ नजारा चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में देखने को मिला था.
- भारत के 319 रनों के स्कोर के आगे पाकिस्तान की टीम 164 पर नतमस्तक हो गई.
- D/L के तहत भारत ने ये मैच 124 रनों से जीत लिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें