Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चन्दन की हत्या का मुख्य आरोपी सलीम गिरफ्तार

prime accused sailm

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में चंदन की मौत के बाद मंगलवार को भी छिटपुट घटनाओं का दौर जारी रहा. जबकि सोमवार को भी कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई. कुछ बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, कहीं पुलिस ने सब्जी खरीद रहे लोगों को पीटा. हालांकि चंदन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है, जबकि उसके घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने देशी बम और पिस्टल बरामद की है. पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीँ इस हिंसा के पीछे साजिश के अंदेशे ने अफसरों की नींद उड़ा दी है.

कासगंज से सलीम की हुई गिरफ़्तारी:

सलीम चन्दन की हत्या के बाद से ही फरार था और पुलिस लगातार तलाशी में जुटी हुई थी. पुलिस ने दबिश कई जगह दी लेकिन सफलता नहीं मिली थी और अंत में पुलिस को सर्विलांस की मदद से सलीम के ठिकाने का पता चला और उसको गिरफ्तार किया गया. जबकि सलीम के दो अन्य भाई भी अभी फरार हैं और पुलिस को उम्मीद है कि सलीम से उनके बारे कोई ठोस जानकारी मिल सकती है. चन्दन की हत्या का आरोप सलीम और उसके भाईयों पर है.

सीएम योगी आदित्यनाथ का आया था बयान-

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर विकास और सुशासन हमारा प्रमुख मुद्दा है. इसी को लागू करवाने के लिए मैं और मेरे मंत्री निकले हैं. प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर किसी को पहुंचाना और हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और किसी भी प्रकार की अराजता के लिए स्थान नहीं है. भ्रष्टाचार और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. कासगंज में फैली हिंसा के 4 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है.

Related posts

पांच साल पहले हुई रामप्रसाद की हत्या का STF और चिनहट पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या, घर मे शव जलाने के 9 माह बाद दर्ज कराई थी थाने में गुमसुदगी, 2012 में हुई सनसनीखेज वारदात का अब हुआ खुलासा, हत्यारी पत्नी गुड्डी प्रेमी राम चन्द्र के साथ गिरफ्तार, अवैध सम्बन्ध और मृतक की संपत्ति के लालच में रची गई थी हत्या की साजिश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

निकाय चुनाव: 12 बजे तक राजधानी में 15 जबकि काशी में 20 फीसदी मतदान

Kamal Tiwari
7 years ago

उन्नाव में एक और बड़ा कांड: युवती की हत्या कर शव जलाया, दुष्कर्म की आशंका

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version