उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में पुलिस के आमद-रफ्त और चहल-कदमी से लोगों में भय और तनाव का वातावरण रहता है. लेकिन चंदौली पुलिस की एक नेक पहल से नक्सल क्षेत्र में पुलिस और आम जनता के बीच की दूरियां कम होती दिख रही है.
चंदौली पुलिस ने किया नेत्र शिविर का आयोजन-
- चंदौली पुलिस ने आम जनता के सहयोग और उनके प्रति अपनापन दिखाते हुए नक्सल प्रभावित नौगढ़ तहसील अंतर्गत नौगढ़ थाना परिसर में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया.
- इस शिविर में नौगढ़ व चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया.
- साथ ही उन्हें निशुल्क दवा भी वितरित की गई.
- चंदौली पुलिस की इस पहल से नक्सल क्षेत्र के वनवासियों और जंगलों में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को बहुत लाभ होगा.
- जिनके पास वाराणसी जाकर अपने आंखों का बेहतर इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है.
- उन गरीबों के लिए चंदौली पुलिस की ये पहल एक नायाब तोहफा साबित हो रही है.
- इस नेत्र शिविर में 600 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया.
- साथ उन्हें निशुल्क दवा और चश्मा वितरित किया गया.
- यही नहीं लगभग 50 लोगों की आंखों में जांच के दौरान मोतियाबिंद पाये गए.
- ऐसे में उनका वाराणसी स्थित महमूरगंज के एक अस्पताल में शनिवार को निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा.
काफी गरीब हैं नक्सल क्षेत्र के लोग-
- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है की नक्सल क्षेत्र के लोग काफी गरीब हैं.
- ऐसे में उनके पास बेहतर इलाज के लिए धन की कमी है.
- इसी को देखते हुए चंदौली पुलिस द्वारा यह पहल की गयी है.
- ताकि गरीब से गरीब तबके के लोगों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा सके.
- साथ ही उनकी मदद हो सके.
- संतोष कुमार सिंह का कहना है की इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे.
- जिससे नक्सल क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच पुलिस के प्रति अपनापन और लगाओ पनप सके.
नक्सल युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम युवाओ के लिए एक सराहनीय कदम
- चंदौली पुलिस ने नक्सल युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत नक्सल क्षेत्र के ग्रामीण युवाओ के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है.
- जिसके तहत नक्सल क्षेत्र के नौजवानों को अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ,बीएसएफ, पीएसी, आइटीबीपी, उ0प्र0 पुलिस व अन्य सैन्य बल में भर्ती हेतु प्रोत्साहन एवं भर्ती में आवश्यक शारीरिक/बौध्दिक प्रशिक्षण निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
चलाया जाएगा दो माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम-
- जिसके क्रम में दो माह का प्रशिक्षण दिनांक 26/07/2017 से 26/09/2017 तक चलाया जाएगा.
- प्रशिक्षण का समय सुबह 06 बजे से 09 बजे तक का होगा.
- जिसमें विभिन्न प्रशिक्षण जैसे- लम्बी कूद, ऊची कूद, जिम, बाल-थ्रो, रस्सा चढना, योगा, दौड, बीम, सीटअप का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
- ये प्रशिक्षण पाकर भविष्य में नक्शल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को पुलिस भर्ती , सेना भर्ती में काफी सहायता मिलेगी.
- जिससे उन्हें नौकरी पाने में बहुत सहायता मिलेगी.
- ट्रेनिंग पा रहे नक्शल क्षेत्र के युवा चंदौली पुलिस के इस कदम की तहे दिल से सराहना कर रहे है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें