उत्तर प्रदेश जो राजनैतिक आध्यात्मिक एवं आथिर्क रूप से सम्पन्न है बिगत पूर्व में हुए कुछ घटनाओं के दाग को इस कदर अपने ऊपर लिए हुए है कि लोग यहाँ तक कहने लगे है कि अब यूपी में जाने से भी डर लगता है। यूपी के अमेठी का रहने वाला किस्मत अली पुत्र गफ्फार के द्वारा चंडीगढ़ में किये गए कुकृत्य से एक बार फिर यूपी को शर्मसार होना पड़ा है।
17 नवम्बर को हुई थी गैंगरेप की घटना
- चंडीगड़ में 17 नवम्बर को एक युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को अमेठी से गिरफ्तार कर लिया।
- इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
- अब तक इस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
- चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की निशानदेही पर मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्थुनी पूरब निवासी किस्मत अली पुत्र गफ्फार को गिरफ्तार किया गया है।
- जिसकी पुष्टि मुसाफिरखाना एसओ राम राघव सिंह की है।
यह थी घटना
- 17 नवम्बर की देर सायं को मोहाली में पीजी में रहने वाली 22 साल की एक लड़की ने घर जाने के लिए ऑटो लिया था।
- सेक्टर 42 के पेट्रोल पंप पर ऑटो ड्राइवर ने तेल भरवाया उस दौरान दो अन्य लोग भी ऑटो में थे और युवती को लगा कि वे यात्री हैं।
- इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने सेक्टर 53 की स्लिप रोड पर ऑटो में खराबी आने का बहाना बनाकर उसे रोक दिया।
- युवती जब किराया देने की बात कहने लगी तो ऑटो ड्राइवर के दोस्तों ने लड़की का मुंह दबा लिया और झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप किया।