अयोध्या के चंद्रेश प्रताप यादव को नियुक्त किया गया सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव
लखनऊ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में पार्टी ने विधानसभा चुनाव के बाद अपने संगठन में बदलाव किए हैं। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया एवं संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पूर्व राज्य मंत्री अरविंद राजभर ने की। बैठक में अयोध्या जिले के चंद्रेश प्रताप यादव को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नियुक्त होने वाले नेताओं में चंद्रेश प्रताप यादव सबसे कम उम्र के हैं। चंद्रेश प्रताप यादव दिल्ली के सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता एवं 2012 से ही दल में सक्रिय रूप से जुड़े हैं और पार्टी के चुनाव आयोग से संबंधित कार्यों को देखने का दायित्व भी चंद्रेश प्रताप यादव के पास ही है। चंद्रेश प्रताप दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री अरविंद राजभर के बचपन के सहपाठी भी हैं। दरअसल आजमगढ़ जिले के चिल्ड्रेन कालेज के छात्रावास में दोनों लोगों ने साथ साथ पढ़ाई की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बैठक में ऐसी आशा जताई है कि चंद्रेश प्रताप यादव के राष्ट्रीय महासचिव बनने से राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी एवं नए युवा लोगों तक पार्टी की बात और मजबूती से पहुंचेगी।