SBI ग्राहकों के लिए 1 जुलाई से बदल जाएंगे चार्जेस और नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) के ग्राहकों के लिए एक बहुत जरूरी चार्जेस से जुड़े बदलाव की खबर है । भारत देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक 1 जुलाई से कई तरह के नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है । इस में ATM, चेक बुक और ब्रांच से कैश निकालने के चार्जेस में बदलाव हो रहा है ।
बेसिक सेविंग अकाउंट के लिए ब्रांच और ATM से चार बार कैश बिना किसी चार्जेस के आप पैसे निकाल सकते हैं। इसके बाद इस पर आप से चार्ज वसूला जाएगा। 4 बार पैसे निकालने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर आपको 15 रुपये और GST टैक्स के साथ देना होगा ।
SBI बेसिक सेविंग और बैंक डिपाजिट अकाउंट होल्डर्स से 10 चेक लीफ पर कोई चार्ज नहीं वसूला जायेगा, लेकिन 10 के बाद 40 रुपये प्लस GST चार्ज किया जाएगा। वहीं, 25 चेकलीफ वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे और इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी चार्ज देना होगा । इसका अर्थ है कि एक SBI BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक फाइनेंसियल साल में सिर्फ 10 चेक लीफ का उपयोग करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस लिमिट से अधिक चेक का उपयोग करने पर एक्स्ट्रा चार्जेस वसूला जाएगा ।
SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट समाज के गरीब वर्ग को बैंकिंग की सुविधा देने के लिए बनाये है ताकि वे बिना किसी शुल्क या चार्जेस के कारण अकांउट खोलने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित हो इन अकाउंट होल्डर्स को एटीएम-कम-डेबिट कार्ड मिलता है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास वैध KYC दस्तावेज हैं, वह SBI में BSBD बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट खोल सकता है । वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए चार्जेस से छूट दी गयी है।