शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि जो बुधवार पंडालों का आकर्षण, विद्युत् सजावट व जगत जननी के विभिन्न रूपो की झांकिया देखने के लिए भक्तो व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। काशीवासियों के अलावा समीपवर्ती जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भक्त व श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी। यह पहुँचकर दर्शन-पूजा के साथ नवरात्र मेले को भी लुफ्त लोगो ने उठाया।
श्रद्धालुओं की भीड़ बीएचयू पंडाल, चेतगंज में हथुआ मार्केट, डाफी युवा कल्याण समिति, मछोदरी पार्क, टाउनहाल मैदान, तेलियाबाग क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ी। वही शहर में पंडालों को देखने के लिए भारी मात्रा में वाहनों के होने से जगह-जगह यातायात बाधित भी रहे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]