चौधरी जी का बहुत बड़ा योगदान किसानों के लिए रहा है: सीएम योगी

  • चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh ) के 116 वे जन्मदिन के मौके पर मैं सभी को बधाई देता हूँ : सीएम योगी
  • किसान सम्मान दिवस के मौके पर मैं चौधरी चरण जी सहित सभी को कोटि कोटि नमन करता हूँ।
  • चौधरी जी का बहुत बड़ा योगदान किसानों के लिए रहा है।
  • उन्होंने किसानओ के लिए आंदोलन किया।
  • भूमि सुधार आंदोलन, सहित तमाम मुद्दों में उनकी बहुत अहम भूमिका रही।
  • उनके सनाढ्य में देश आगे बढ़ता गया।
  • आपातकाल के वक्त जब देश मुसीबतों से जूझ रहा था।
  • 2014 में यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभाला।
  • पहली घोषणा की हर किसान को उनकी भूमि का लाभ मिले।
  • उवरक की आवश्यकता में उसकी बचत हुई और किसानक के उत्पादन बढ़ा।
पीएम किसान सुरक्षा बीमा से किसान को लाभ मिला।
  • 23 हजार करोड़ का लाभ इस योजना से किसानक को दिया गया।
  • वर्षो से बन्दीत जो फंड के अभाव में पूरी नही हो सकी।
  • उन्हें 2019,  में 20 लाख हेक्टेयर वृद्धि करेंगे।
  • पहले किसानों की फसलों को नही खरीदा जाता था लेकिन अब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर किसानों को डेढ़ गुना लागत देने का काम किया।
  • अन्नदाता किसानों के सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है, मोदी जी के नेतृत्व में किसानों का विकास हो रहा है।
  • मैं किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजा को बधाई देता हूं उन्होंने किसानों के लिए काम किया।
  • किसानों के लिए 86 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया।
  • जो अकेली यूपी की सरकार ने किया  – सीएम
  • भारतीय किसान मोर्चा ने किसानों के लिए हमेशा काम किया। – सीएम
  • चौधरी जी Chaudhary Charan Singh का बहुत बड़ा योगदान किसानों के लिए रहा है: सीएम योगी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें