उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पाठा क्षेत्र के निहीं ग्राम पंचायत के बरहा गांव के समीप बना विशाल चेकडैम वर्षों से फूटा हुआ है जिसमें से व्यर्थ में लगातार पानी बह रहा है। संबंधित क्षेत्र के कई छोटे-बड़े जलाशय फूटे होने से प्रतिवर्ष व्यर्थ में बहुत सारा पानी बह जाता है।
ग्रामीणों ने क्या कहा :
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण के चलते बरसाती पानी के तेज बहाव से चेकडैम फूटा है। अब तक गोबरहाई नदी के पानी से कई जलाशय लबालब होते और कई बड़े जल श्रोतों के मिलने से गोबरहाई नदी का निर्माण होता। इस चेकडैम से सैकड़ों बीघे जमीन की सिंचाई होती थी लेकिन किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने के बजाय निर्थक पानी बह रहा है। जलाशय फूटने से सैकड़ों बीघे किसानों की जमीन असिंचित रह जाती है जिससे किसान चिंतित हैं।
किसानों ने सुनाई पीड़ा :
परेशान किसानों का कहना है कि दो वर्षों से खेतों की सिंचाई नहीं हो सकी है। उनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खेतीपाती व पशुपालन से आजीविका चलने वाले और सूखे की मार झेल रहे किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाई। जलाशय फूटे होने से गर्मी के मौसम में जंगली जानवर व पालतू मवेशी प्यासे भटकते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]