स्कूली शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। नवाबों के शहर लखनऊ में शतरंज खेलने का एक अपना ही अलग मज़ा है।यही वजह है की नवाबों की इस प्रथा को जीवित रखने के लिए समय समय पर देशभर में शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस बार आयोजित की जाने वाली ये पांचवी लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप होगी। ये चैंपियनशिप तीन दिनों तक चलेगी।
चैंपियनशिप में 40 हज़ार की इनामी राशि दांव पर
- स्कूली शतरंज खिलाड़ियों के लिए नवाबों के शहर में फिर से स्कूली शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.
- आगामी 18 जुलाई से शुरू होने वाली यह पांचवीं लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप होगी।
- लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में ट्राफी के साथ प्राइजमनी भी रखी गयी है।
- इस पांचवीं लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन शिवानी पब्लिक स्कूल व यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होगा।
- चैंपियनशिप आगामी 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।
- शिवानी पब्लिक स्कूल मानसरोवर योजना शहीद पथ के पास इसका आयोजन किया जायेगा।
- इस चैंपियनशिप में 40 हजार रूपए की इनामी राशि दांव पर होगी।
- जिसके लिए प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
- शिवानी पब्लिक स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे ने बताया कि यह चैंपियनशिप लगातार पांच सालों से आयोजित की जा रही है।
- इस बार भी यह चैंपियनशिप बालक व बालिका के चार आयु वर्गोें में आयोजित होगी।
- ये चैंपियनशिप अंडर.7 अंडर.11 अंडर.15 और अंडर.19 के लिए आयोजित की जाएगी।
- ताकि हर उम्र के छात्रों को इसमें प्रतिभाग का मौका मिल सके।
- जानकारी के मुताबिक चैंपियनशिप में 700 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है।
- चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक छात्र शिवानी पब्लिक स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।
- चैंपियनशिप के लिए प्रविष्टि देने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है।