आस्था का पर्व छठ पूजा वैसे तो बिहार का महापर्व के रूप में जाना जाता है। लेकिन इस पर्व को करने वाले पूर्वांचल समेत देश भर में है। यह पर्व चार दिन का होता है। जो पहले दिन नहाए-खाए से आरंभ होकर उगते सूर्य को आर्घ्य देकर खत्म होता है। चार दिन चलने वाले इस पर्व का दूसरा दिन है। आज ब्रती महिलाएं अपने इस पूजा के लिए पूजा सामाग्री के साथ साथ फल, नारियल, दौरा और सूप आदि खरीदती है। वहीँ इस पर्व को लेकर वाराणसी में भी अब रौनक दिखने लगी है। 

सज चुके हैं काशी के घाट :

आपको बता दें की छठ पूजा के पर्व का आज दूसरा दिन है और ऐसे वाराणसी में इस पर्व को लेकर काशी के सभी घाटों को सजाने का काम शुरू हो चूका है।  वहीँ हर बार की तरह इस बार भी काशी के घाटों पर छठ पूजा का अद्भुत नजारा दिखेगा। आधे से ज्यादा घात सज चुके हैं।  वहीँ काशी के घाटों पर जगह-जगह ढ़ोल नगाड़ा व आतिशबाजी से रौनक और भी बढ़ जाएगी। 

Chhath Puja 2018
Chhath Puja 2018

जमकर हो रही खरीददारी:

आपको बता दें कि  छठ पूजा को लेकर बाजारों भी रौनक बढ़ गई और लोगो पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजार पहुँच रहे हैं.  ऐसे में जगह जगह दुकाने सजी हुई है। खरीददार अपनी जरूरत के अनुसार समान खरीदते नजर आ रहे हैं। लेकिन आस्था के इस पर्व पर महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें