Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलने वाले आंगनवाड़ी पोषाहार की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया

chief-development-officer-visits-the-production-unit-of-anganwadi-nutrition

chief-development-officer-visits-the-production-unit-of-anganwadi-nutrition

मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलने वाले आंगनवाड़ी पोषाहार की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया

मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायता समूहों की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया

हरदोई –

ख्य विकास अधिकारी अकांक्षा राना ने विकास खण्ड अहिरोरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलने वाले आंगनवाड़ी पोषाहार की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया। यह प्लांट लखनऊ-हरदोई रोड पर हुण्डई शोरूम के सामने स्थित है जो 73 लाख 16हजार की लागत से इस आटोमैटिक प्लांट का इन्सटालेशन चल रहा है। इस प्लांट से आंगनवाड़ी पोषाहार विकास खण्ड अहिरोरी के साथ टोडरपुर और शाहाबाद विकास खण्ड में आपूर्ति की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थिति उपायुक्त स्वतः रोजगार, विपिन कुमार चौधरी से इस के संचालन की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त स्वतः रोजगार हरदोई ने बताया कि अहिरोरी टोडरपुर और शाहाबाद विकास खण्डों के 300 स्वयं सहायता समूह इस प्लांट से जुडे़ हैं। इन 300 समूहो के ए0ओ0पी0 के माध्यम से यह प्लांट संचालित होगा। क्रान्ती प्रेरणा लघु उद्योग अहिरोरी अपने 36 सदस्यों की कार्यकारणी के माध्यम से इस प्लांट को चलाने के लिए उत्तरदायी होगी। स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाएं इस प्लांट में दो सिफ्टों में कार्य करेगीं। जनपद में कुल 08 टी0एच0आर0 प्लांट स्थापित किये जाने हैं। उक्त प्लांट के भ्रमण के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने सुरसा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत फरदापुर के पंचायत भवन में सागर प्रेरणा संकुल संघ, माँ प्रेरणा ग्राम संगठन एवं दुर्गा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और पदधिकारियों से बात की और उनके अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ राट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित और कार्यरत बी0सी0सखी (बिजनेस करसपाण्डेंस सखी) से ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और बी0सी0 सखी के कार्याे की सराहना की। साधना स्वयं सहायता समूह ग्राम सर्रा की कोषाध्यक्ष सीमा ने अवगत कराया कि उनका समूह सेनेट्री पैड का निर्माण कर रहा है और स्थानीय बाजारों में बिक्री भी कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को सेनेट्री पैड की ब्रान्डिंग के बारे में आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के समय उपायुक्त स्वतः रोजगार विपिन चौधरी एवं खण्ड विकास अधिकारी, सुरसा राम प्रकाश साथ मे उपस्थित रहें।

Report – Hariamol

Related posts

काशी की बेटी बनी टॉपर, UPSC परीक्षा में पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता!

Rupesh Rawat
9 years ago

धर्मांतरण मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई ।

Desk
4 years ago

संस्कृति हत्याकांड में पुलिस तीन साथी छात्रों का कराएगी नार्को टेस्ट व ब्रेन मैपिंग

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version