आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव को शत प्रतिशत बनाने के लिए चुनाव आयोग नये-नये प्रयोग कर रहा है। चुनाव आयोग ने इसके लिए ‘स्वीप’ नाम का प्रोग्राम तैयारी किया है। इस प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सभी जिलों में ‘मतदाता एक्सप्रेस’ के जरिये तरह-तरह के कार्यक्रम दिखाकर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
चुनाव में मतदाता एक्सप्रेस से बढ़ेंगे वोट
- उत्तर प्रदेश में हो रहे सात चरणों वाले विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
- ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मतदाता एक्सप्रेस ‘बस’ चलाई जाएगी।
- आगरा में मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने सोमवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- प्रदेश के 75 जिलों में यह मतदाता एक्सप्रेस बस पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने ‘तीसरे चरण’ के लिए ‘स्टार प्रचारकों’ की लिस्ट की जारी!
- निर्वाचन आयोग की ओर से इसे स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत चलाया जाएगा।
- मतदाता जागरूकता अभियान के लिए तीन बसें आगरा, गाज़ियाबाद और सहारनपुर मंडल से चलेगी।
- इन बसों में एक फरवरी से 26 फरवरी तक स्कूली बच्चों, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित किये जाएंगे।
- इसके जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – मेरठ: जानिए, क्या है सभी 7 विधानसभा सीटों की ‘ग्राउंड रियलिटी’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें